हिन्दू नववर्ष पर युवाओं ने उत्साह के साथ गांव में लगाया भगवा ध्वज
सारंगढ़ अंचल के ग्राम पंचायत टांड़ीपार के युवाओं ने हिन्दू नववर्ष मनाया गया , सनातन संस्कृति की महत्ता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो से भी युवको में जागरूकता दिख रही है,इसी कड़ी में हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2079 के उपलक्ष्य में गांव में भगवा ध्वज लगाकर गांव को भगवामयी किया गया ,युवाओ में सनातन संस्कृति व धर्म के प्रति अलग ही उल्लास देखने को मिला ,इस कार्य को गांव के लोगो ने भी सराहा और आगे भी ऐसी ही कार्य करने की अपेक्षा किये, जिस कार्य मे जितेश जायसवाल, नंदकुमार ,दिगम्बर जायसवाल, अनुज जायसवाल, दिनेश जायसवाल, सूरज जायसवाल,बलराम,सावन सिदार,विनोद, राहुल,भुनेश्वर,राजू, शेरसिंह ,लाली,नागेश्वर, शिवनंदन,राजेश,बादल,अभिषेक,मनुज व अन्य लोगो ने इस कार्य कर हिन्दू नववर्ष की परम्परा में भगवा ध्वज लगाकर सम्पन्न किया।