पहला स्पेस टूरिज्म मिशन ने भरी इतिहास रचने वाली उड़ान,जाने पूरी खबर
THEPOPATLAL एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने अंतरिक्ष में एक और इतिहास रचने वाली उड़ान भरी है। यह पहला स्पेस टूरिज्म मिशन है। आईएसएस के लिए पहला पूरी तरह से प्राइवेट मिशन शुक्रवार को फ्लोरिडा से रवाना हुआ। स्पेस स्टेशन के लिए चार मेंबर्स वाले क्रू ने स्पेस एक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट में उड़ान भरी। इसमें तीन कस्टमर और नासा के एक पूर्व एस्ट्रोनॉट शामिल थे। 10 दिन के इस टूर के लिए एक सीट की कीमत करीब 417 करोड़ रुपए बताई जा रही है।अंतरिक्ष के लो अर्थ ऑर्बिट में सैर के लिए स्पेस एजेंसी नासा, स्टार्ट अप कंपनी एक्सिओम और स्पेसएक्स ने तीन-तरफा साझेदारी की थी।