अंगारमोती से लौट रही पिकअप वाहन नशे में धुत्त ड्राइवर के चक्कर में पलटी बूढ़े बच्चे सहित 17 लोग हुए घायल
कांकेर। अंगारमोती से लौट रही पिकअप दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें सवार लगभग 17 लोग घायल हो गये है। जिनमें से लक्ष्मण सिन्हा को हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोकड़ी आवासपारा से लक्ष्मण पिता अजित अपने परिवार व पड़ोसी के साथ अंगारमोती गये हुये थे वापसी में जैसाकर्रा के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार बूढ़े बच्चे व जवान लगभग 17 लोग घायल हो गये है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक शराब के नशे में धुत्त था जिसकी वजह से यह घटना घटी है। फिलहाल घायलों का चारामा अस्पताल में उपचार जारी है जिनमें कुछ लोगों को अंदरूनी चोटें आने की आशंका जताई जा रही है व एक गम्भीर रूप से घायल भारत जैन को रायपुर रेफर किया गया है।
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”