सहीसपारा प्राथमिक शाला को दिया रेलगाड़ी का लुक,आने जाने वाले राहगीर पेंटिंग रूपी रेलगाड़ी को जरूर निहार रहे
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । शहर के प्राचीन दत्तात्रेय मंदिर के पास सहीस पारा प्राथमिक स्कूल इन दिनों अचानक चर्चा का विषय बन गया है लोग इस स्कूल के भवन को देखकर हैरत में पड़ जाते हैं। बताना होगा कि प्रशासन के द्वारा प्राथमिक शाला का रंग रोगन किया गया है पश्चात पेंटरों ने रेलगाड़ी का लुक दे दिया। जहां पर कमरे की खिड़की है वहीं पर रेलगाड़ी की भी खिड़की दे दी गई है। इस भवन पर रेलगाड़ी का चित्र हुबहू सेट हो गया है। आने जाने वाले लोग इस दृश्य को देखकर मोहित हो जाते हैं और अपने मोबाइल से फोटो लेना नहीं भूलते। क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भवन होने के कारण प्रत्येक आने जाने वाले लोगों की नजरें पड़ ही जाती है। बताना होगा कि इस भवन के परिसर उबर खाबड़ है। यदि इसके ग्राउंड को समतल कर दिया जाए तो स्कूल की लुकिंग बढ़ जाएगा तथा आहता निर्माण होने से बच्चे सुरक्षित महसूस करेंगे।