The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

प्रयागराज हिंसा का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,मोबाइल फोन में 10 जून को भारत बंद से जुड़ी व लोगों को भड़काने वाली सामग्री मिली

Spread the love

उत्तरप्रदेश । प्रयागराज में हिंसा के बाद अब पुलिस कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस उपद्रवियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसकों लेकर सख्त हो गए है।और उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। वहीं प्रयागराज में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस को आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद के पास से कई अहम सबूत भी मिले हैं। बताया गया कि मोबाइल फोन में 10 जून को भारत बंद से जुड़ी और लोगों भड़काने वाली सामग्री मिली है।
बता दें कि प्रयागराज के अटाला चौराहे पर जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस मामले में अब तक 70 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं 5000 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। वहीं वीडियो फुटेज से पहचान कर गिरफ्तारियां हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल और फोर्स मौजूद हैं।
एसएसपी ने बताया कि मोहम्मद जावेद की एक बेटी जेएनयू में पढ़ती है, जो जावेद को राय देने का काम करती है। अगर वह भी इस मामले में दोषी पाई गई तो दिल्ली पुलिस से संपर्क कर अपनी टीमें वहां भेजकर उसे हिरासत में लिया जाएगा।
डीएम संजय खत्री ने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण को गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी भेज दी गई है। जांच में अगर उनकी कोई अवैध संपत्ति या कब्जा पाया जाएगा तो कार्रवाई करते हुए उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके अलावा सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *