सिंधौरी खुर्द के रूपप्रकाश का पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सीबीएस में हुआ चयन

Spread the love

कुरूद। ग्राम सिंधौरी खुर्द के रूपप्रकाश साहू का पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित सीबीएस के प्रवेश परीक्षा में टॉप 10 में 6 वे नम्बर पर चयन हुआ हैं। वह इस परीक्षा में सफल होने का श्रेय अपने परिवार को देते है।उनके पिता सामाजिक कार्यकर्ता देवनारायण साहू विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री माता परमेश्वरी साहू व बड़े भाई दीपप्रकाश एवं सीबीएस के सीनियर छात्र यशवंत कुंजाम का निरन्तर मार्गदर्शन व सहयोग से यह कार्य सिद्ध हो पाया। रूपप्रकाश ने बताया कि 12 वी की वार्षिक परीक्षा देने के बाद ही वह सेंटर फॉर बेसिक साइंस की तैयारी में जुट गये थे। उनके सतत अध्ययन व कड़ी मेहनत कर अपना स्थान 3000 परीक्षार्थियों में अपना स्थान सुनिश्चित कर पाये। इस सफलता के लिए अपने गुरुजन व मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन छतीसगढ़ के अध्यक्ष यशपाल साहू, सचिव अनरुध्द पटेल, कार्यक्रम प्रभारी शितलेश साहू व सक्रिय सदस्य भगीरथी साहू, भूपेंद्र साहू, हेमन्त कुम्भकार, अश्वनी साहू, संतोषी साहू, किशोर राजपूत, योगेश साहू, प्रितेश साहू, कैलाश सिन्हा, गौतम साहू, लालजी साहू, हंसराज साहू, गंगाधर साहू एवं मीडिया प्रभारी कौशल गजेन्द्र ने छात्र रूपप्रकाश एवं परिवार जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया हैं।

“दीपक साहू की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.