महापौर ने किया लखोली संजय नगर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं उद्यान का भूमिपूजन
राजनांदगांव । नगर विकास की कडी में वार्डाे में कराये जा रहे विकास कार्याे के तहत नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 36 संजय नगर में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। जिसका आज महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने वार्ड में आयोजित एक सक्षिप्त कार्यक्रम में विधिवत फीता काटकर,पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया। साथ ही संजय नगर में ही राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 13.36 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण एवं दुर्गा चौक लखोली में विधायक निधि अंतर्गत 5 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य उपस्थित थे। लोकार्पण के पूर्व वार्डवासियों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं उद्यान का भूमिपूजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में भवन बन जाने से सुख, दुख के आयोजन के साथ अन्य आयोजनों के लिये वार्ड में ही एक उचित स्थल मिल गया। इसी प्रकार उद्यान का निर्माण किया जायेगा, जिसमें बाउण्ड्रीवाल, पाथवे, लॉन, बैठक व विद्युत व्यवस्था के साथ साथ ओपन जिम उपकरण लगाया जायेगा। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप शहर में विकास कार्य कराये जा रहे है। इस अवसर प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता हरिशंकर वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।