सर्व गाड़ा समाज के सदस्यों ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा— संविधान ने दिया है अधिकार फिर छत्तीसगढ़ प्रदेश गाड़ा समाज को तकलीफ क्यों
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश गाड़ा समाज के सदस्यों ने विगत कुछ दिनों पहले राज्यपाल से मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्य से आकर निवास करने वाले अनुसूचित जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाने और ना ही किसी प्रकार का आरक्षण देने की मांग की थी। इसके विरोध में अब सर्व गाड़ा समाज के सदस्यों ने राज्यपाल से भेंटकर शिकायत की है। साथ ही कहा है कि भारत में हर व्यक्ति को उसके अधिकार संविधान ने दिए है। फिर इस प्रकार के पत्र का क्या औचित्य। राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से समाज प्रमुख किशोर महानंद, श्याम दास, कुलदीप वकील टांडी, दयालु रामगाडा, वैष्णो भक्तिया, बूंदा विभार आदि मौजूद रहे।