शराबी प्राचार्य को हटाने की मांग लेकर शाला समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही ना होने पर की जाएगी तालाबंदी

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहावा में विगत 2 वर्ष पूर्व हाई स्कूल में के. एस. ठाकुर के द्वारा प्राचार्य पद ग्रहण करने के बाद से हाई स्कूल सिहावा की प्रशासनिक एवं संपूर्ण व्यवस्था खराब हो चुकी है। इनकी अनुशासनहीनता का असर पूरी शाला में है। इसके संबंध में सिहावा क्षेत्र की विधायक लक्ष्मी ध्रुव को आवेदन के माध्यम से जानकारी दी गई थी इसके बाद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। शिकायत कर्ताओं ने आगे बताया कि प्राचार्य शाला में 10:00 बजे उपस्थित होकर 11:00 से 12:00 के बीच में वापस चले जाते हैं इसके साथ ही प्राचार्य मदिरा सेवन कर कर शाला में आते हैं जिसकी शिकायत पूर्व में सिहावा थाने में की गई थी लेकिन अभी तक प्राचार्य ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। वही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र बिरनाग ने कहा कि अगर हफ्ते भर के अंदर प्राचार्य के ऊपर कार्रवाई नहीं की जाती है तो शाला प्रबंधन समिति और विद्यार्थियों समेत पालकगण स्कूल में तालाबंदी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.