The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मोटर साइकिल चोर गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Spread the love

बिलासपुर। पेंड्रा पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह के चार आरोपित को पकड़ा। उनके पास से चोरी की चार मोटर साइकिल जब्त की गई है। ज्ञात हो जिले में मोटर साइकिल की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला गौरेला-पेंड्रा मरवाही थाना की पुलिस एसपी के निर्देशन में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए थानेदार को कार्रवाई के लिए कहा।मामले में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली कि कोरबा क्षेत्र के कुछ लड़के नया बस स्टैंड पेंड्रा और अग्रसेन भवन पेंड्रा के पास आए हैं तथा चोरी की मोटर साइकिल को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। इस पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़कर कर पेंड्रा थाना लाकर गहन पूछताछ किया गया। उनसे चार नग मोटर साइकिल मिलने पर मोटर साइकिल के संबंध में में नोटिस देने पर उक्त मोटर साइकिल के किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं होने तथा अलग-अलग क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपित भजन सिंह मरकाम 36वर्ष निवासी पंडरीपानी , राम किशन वाकरे 30 वर्ष निवासी चंद्ररोटी थाना पसान इसी प्रकार से राम मदन पनिका 3936वर्ष निवासी पंडरीपानी थाना पसान, शुक्रवार सिंह 38वर्ष निवासी सकोला चौकी कोटमी कला से पृथक- पृथक चार मोटर साइकिल मिलने पर तथा उनके द्वारा वेद प्रकाश साहू उर्फ रवि साहू के साथ मिलकर वाहन चोरी करना बेचना का काम करते हुए आने की बात कीह। आरोपित के चोरी की घटना को स्वीकार किए जाने पर उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए थाना पेंड्रा की पुलिस द्वारा धारा 379 के तहत पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *