अतिथि शिक्षक अपनी मांग को ले मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौपें ज्ञापन
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। शिक्षा मितान अपनी सेवा समाप्त न हो इसको लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय विधायक अनूप नाग को मिलकर ज्ञापन सौंपा है वहीं अनूप नाग ने भी इनकी समस्याओं पर विचार विमर्श करने की बात कही है।शिक्षा मितान के बैनर तले आज बड़ी संख्या में शिक्षा मितान से जुड़े लोग विधायक से मिलने उनके निवास पहुँचे व अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु नियमित शिक्षकों कि कमी को देखते हुए अतिथि शिक्षकों की (जिला न्यास निधि) मद से नियुक्ति 2019 से किया गया है जिले में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की संख्या 438 है,और विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़ में 300 की संख्या है। जो कि जिला के समस्त विकास खण्ड के बीहड़,सड़क पहुंच विहीन एवं सुदूरवर्ती इलाकों में शास. प्रा./मा. एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों सेवा दे रहे है।वर्तमान सत्र में माह सितंबर तक ड्यूटी में रखने को कहा जा रहा है। सन् 2019 से आज तक लंबे समय से सेवा देने बाद अब समस्त अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो जायेंगे। और सामान्य प्रशासन के द्वारा हमारे जानकारी को लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर छत्तीसगढ़ को नहीं भेजा जा रहा है। जी