कवि एवं साहित्यकार तुकाराम कंसारी वीणापाणि सम्मान से सम्मानित

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। राजधानी रायपुर की प्रतिष्ठित साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था वक्ता मंच के द्वारा गत दिनों आनंद समाज वाचनालय के सभागार में प्रदेश स्तरीय रचनाकार सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण थे ।अध्यक्षता अमरनाथ त्यागी वरिष्ठ साहित्यकार ने की ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील पांडे एवं उर्मिला देवी उर्मी तथा अश्क बस्तरी मौजूद थे। प्रदेश स्तरीय इस सम्मान समारोह में नगर के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार तुकाराम कंसारी को साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए वीणापाणि सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश भर से 101 साहित्यकारों का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि कंसारी विगत दो दशकों से साहित्य लेखन कर रहे हैं वहीं समाज में व्याप्त विसंगतियों परअपनी कलम चला रहे हैं। तुकाराम कसारी के सम्मानित होने से अंचल के साहित्यकारों में हर्ष व्याप्त है। साहित्य के क्षेत्र में अनेकों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं वही अन्य प्रांतों में भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। तुकाराम के सम्मानित होने पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेंद्र गदिया,रमेश पहाड़िया, भागचंद बंगानी, मुन्नालाल देवदास, संतोष कुमार सोनकर, जितेंद्र सुकुमार, टीकम चंद सेन ,गोकुल सेन, संतोष सेन, पुरुषोत्तम चक्रधारी, ललित साहू, सहित अंचल के साहित्यकारों ने अपनी बधाइयां दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.