The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

ग्राम बगदेही में एक दिवसीय राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का हुआ समापन

Spread the love
“दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। नव युवा मंच समिति के तत्वाधान में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से एक दिवसीय राज्य स्तरीय डांस का महासंग्राम कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बगदेही में किया गया। जिसमें राज्य के ख्याति प्राप्त प्रतिभागी ने भाग लेकर मनमोहक प्रस्तुति दी और छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति का निर्वहन करते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसका ग्रामीणों ने देर रात्रि तक कार्यक्रम लुफ्त उठाया।सामूहिक वर्ग में प्रथम अमर ज्योति डांस ग्रुप नवागांव कचना, द्वितीय प्रतिमा डांस ग्रुप जांजगीर चांपा, तृतीय स्वरागिनी डांस ग्रुप रतनपुर, चतुर्थ नय्यू किरण डांस ग्रुप तर्रागोंदी एवं एकल वर्ग में राजनंदिनी कोंडागांव, द्वितीय स्मृता खरियार रोड उड़ीसा, तृतीय अंजलि दीवान रायपुर चतुर्थ हीना महासमुंद ने प्राप्त किया।


कार्यक्रम शुभारंभ में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर कुरूद, अध्यक्षता रामचंद्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत बगदेही, भीखम चंद सोनी रानी ज्वेलर्स भखारा, विशिष्ट अतिथि नीलम चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू कुरूद, सभापति प्रतिनिधि महेंद्र साहू, धरमपाल साहू सभापति,जनपद सदस्य गजेंद्र साहू, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम साहू, जनपद सदस्य संतोष साहू, देवव्रत साहू अध्यक्ष विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी एवं पार्षद कुरूद, राजू साहू ब्लॉक युवा कांग्रेस भखारा, योगेश चंद्राकर कांग्रेस प्रवक्ता कुरूद, टुकेश साहू कांग्रेस नेता कुरूद, केशव साहू, गैंदलाल लाल साहू ब्लाक महासचिव भखारा के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बगदेही सरपंच रामचंद्र साहू ने की। अध्यक्षता डॉक्टरगण एवं विशिष्ट अतिथि गजेंद्र कुमार, अनसुईया बाई ध्रुव पूर्व सरपंच बगदेही, शैल नेता मारकंडे पूर्व सरपंच बगदेही, गैंदधर ध्रुव, ईश्वर साहू, जितेंद्र साहू, चोवाराम, सुरेंद्र साहू, जीवन लाल साहू, घनश्याम साहू ,निराला, यीयन कुमार साहू के आतिथ्य में स्थान प्राप्त प्रतिभागीय टीम को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सरपंच रामचंद्र साहू ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छोटे-छोटे बच्चों एवं कला के प्रति जज्बा रखने वाले भाइयों को मौका मिलता है और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है और प्रतिभागी को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक हिस्सा होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *