क्षेत्र के जनहित मुद्दों को विधायक ने सदन का ध्यानाकर्षण से कराया ध्यान आकृष्ट
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी।क्षेत्र की जनहित समस्याओं एवं जनहितकारी कार्यों के लिए सदैव विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सक्रियता के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के पटल पर रखती आ रही है। विधानसभा सत्र में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मानसून सत्र के दौरान धमतरी जिले के अनेकों जनहितकारी समस्याओं एवं मुद्दों को विधानसभा के पटल पर सदन को ध्यानाकर्षण के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराएं। जिसमें विधायक रंजना साहू ने प्रमुखता से ध्यानाकर्षण के माध्यम से शहर के विभिन्न वार्डों में बारिश के पानी की निकासी की समस्या को देखते हुए पानी निकासी हेतु उचित व्यवस्थापन करने, नगर निगम क्षेत्र एवं शहर के आस-पास लगी हुई कृषि जमीनों में अवैध प्लाटिंग पर राजस्व विभाग को ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध प्लाटों की चिन्हांकित कर अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए भू माफियाओं के चंगुल में फंस रहे जनमानस को बचाने के लिए अवैध प्लाटिंगकर्ताओं पर कार्यवाही करने का ध्यान आकृष्ट कराया। इसी तरह विधायक रंजना साहू ने प्रदेश के सभी स्कूलों में पूर्व में विद्यालयों में शासन द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य एवं खेल के प्रति उत्साह को ध्यान में रखते हुए खेल का आयोजन शाला स्तरीय, जोन स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय का आयोजन किया जाता था, विगत कुछ वर्षों से इस आयोजन को बंद कर दिया गया है छात्र-छात्राओं को खेल एवं प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में के प्रति आगे बढ़ाने के लिए पुनः इस आयोजन को प्रारंभ करने का ध्यान आकृष्ट सदन का कराएं। साथ ही विधायक ने धमतरी जिले के मनरेगा योजना अंतर्गत अनेकों कार्यों के निर्माण कार्य में लगे सामग्री की भुगतान को जल्द से जल्द अदा करने के लिए सदन ध्यान आकृष्ट कराएं। निरंतर मुखरता से बात रखते हुए मानसुन सत्र में विधायक ने केंद्र सरकार की महती योजना प्रत्येक गरीब परिवार को सर्व सुविधा युक्त रहने के लिए पक्की मकान प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को किस्त की राशि आवंटन करने, एवं धानमंत्री आवास HFA के घटक AHP के अंतर्गत EWS बहुमंजिला आवास गृह नगर पालिक निगम धमतरी के भीमराव अंबेडकर वार्ड इंद्रप्रस्थ कॉलोनी – 79, महिमा सागर वार्ड – 95,जालमपुर वार्ड स्वीपर कॉलोनी – 111, विंध्यवासिनी वार्ड में 116 नग आवासहीन गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 2019 में स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसका समाधिपूर्ण होने के पश्चात आज पर्यंत अपूर्ण नहीं होने से जरूरतमंद गरीब परिवार उक्त योजना से वंचित होते हुए देखने की बात सदन में रखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग एवं सदन का ध्यान आकृष्ट विधायक ने कराया। विधायक ने कम किराए में क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए सिटी बस का संचालन को क्षेत्रवासियों के लिए पुनः प्रारंभ करने तथा धमतरी नगर निगम में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से करोड़ों के स्वीकृत कार्य जिसमें बालक चौक शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण कार्य, बहुमंजिला आवास निर्माण कार्य, एकलव्य खेल परिसर का विकास कार्य, ऑडिटोरियम सह व्यावसायिक काम्पलेक्स निर्माण कार्य, जल आवर्धन योजना अंतर्गत उच्च स्तरीय पानी टंकी निर्माण एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य, लीगेसी वेस्ट निष्पादन कार्य की प्रगति पर है जिसे जल्द से जल्द जन हितेषी कार्य योजनाओं को समुचित क्रियान्वयन करने के लिए कार्यों को पूर्ण करने हेतु सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधायक ने रखी। शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षकों एवं व्याख्याताओं के पद कला संकाय के रिक्त पदों में 2012 के पश्चात भर्ती प्रक्रिया लंबे अरसे से प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने पर मुखरता से अपनी बात रखी।