श्यामनगर गौठान में पूजा अर्चना कर हर्षोल्लास से मनाया गया हरेली त्यौहार

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक पर्व एवं किसानी संस्कृति के प्रथम त्यौहार हरेली क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत श्यामनगर के आदर्श गौठान में हरेली पर्व के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के मुख्य आतिथ्य ,पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में कृषि औजारों की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने ग्रामवासियों को हरेली पर्व की बधाई दी और गौधन को चीला रोटी खिलाकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने हरेली तिहार के प्रतीक पारंपरिक गेड़ी पर चढ़कर हरेली की परंपरा का निर्वहन किया व गौठान परिसर में सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान सरपंच दुर्गा साहू,गौठान समिति अध्यक्ष रिखी साहू,सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू,पंच सोमनाथ साहू,मदन साहू,सकून साहू,प्रेमिन बाई, मायाराम साहू,रमेश साहू,दिनेश निषाद,गौतम पटेल,महेंद्र साहू,रामेश्वर साहू,कामता निषाद, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.