हमारी लोक संस्कृति और आस्था का प्रतीक पर्व है हरेली : चंद्रशेखर साहू

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। सावन अमावस्या पर छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व हरेली धूमधाम से मनाई गई। ग्रामीण इलाकों में किसानों ने अपने हल और कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर गौधन के प्रति आभार व्यक्त किया। हरेली के अवसर पर ग्राम पंचायत श्यामनगर में युवाओं के द्वारा विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें गेड़ी दौड़, कबड्डी,कुर्सी दौड़,रस्सा खींच एवं 200 मीटर दौड़ को शामिल किया गया उक्त खेल में गांव के महिला,पुरुष,बच्चे तथा बुजुर्ग सभी ने भाग लिया। लोगों को हरेली त्यौहार की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि हरेली का पर्व हमारी लोकसंस्कृति और आस्था का प्रतीक पर्व है जिसमें हम प्रकृति, गौधन और कृषि औजारों की परंपरागत पूजा अर्चना कर उनके प्रति आस्था और कृतज्ञता का भाव प्रकट करते हैं। इस पर्व पर हमारे गांव के युवाओं द्वारा लोगों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने विविध खेलों का आयोजन कर रहे हैं यह एक अच्छा संकेत भी है। लोगों को ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए। अध्यक्षता कर रही ग्राम पंचायत श्यामनगर की सरपँच श्रीमती दुर्गा साहू ने कहा कि हमारी लोक परंपरा प्राचीन काल से ही बहुत समृद्ध रही है,हमारे प्रदेश के प्रथम त्यौहार हरेली पर इस प्रकार मनोरंजक आयोजन होना बहुत खुशी की बात है। ऐसे आयोजनों से हमारे बीच एकता और समरसता का संचार होता है। इस दौरान पूर्व उपसरपंच प्रकाश साहू,सरपँच प्रतिनिधि छन्नू साहू भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास समिति अध्यक्ष श्यामू निषाद,समर्पण ग्रुप अध्यक्ष प्रेमलाल साहू,सखाराम साहू,गैंदराम निषाद,कृशलाल साहू,मोहित साहू,प्रेमिन निषाद,सेवाराम साहू,मयाराम साहू,चेतन साहू,कोमल साहू,राजेन्द्र साहू,वामन निर्मलकर,सागर साहू,दीपक साहू,आयोजक समिति से डायमंड साहू,विक्रांत साहू,हरिशंकर निषाद,सागर वैष्णव,सौरभ निर्मलकर,संजू साहू,अपूर्व साहू, भावेश साहू,मुकुंद साहू,अनिल साहू,विपिन साहू,मनोज निर्मलकर,जितेंद्र साहू,हेमंत साहू सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.