कुसमुंडा खदान मे भूविस्थापितो का आंदोलन शुरू, कोयला उत्पादन पूर्ण रूप से बंद, मौके पर पहुंची पुलिस बल..
कोरबा । कुसमुंडा के खदान से प्रभावित भू विस्थापितों ने पुराने लंबित रोजगार की मांग को लेकर कुसमुंडा खदान के अंदर आंदोलन शुरू किया। माकपा जिला सचिव प्रशांत झा,किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू,जय कौशिक आंदोलन स्थल पंहुच कर आंदोलन का समर्थन करते हुए आंदोलन में बैठ गए हैं । सुबह 5 बजे से कुसमुंडा खदान से कोयला उत्पादन पूर्ण रूप से बंद हो गया है जिससे एसईसीएल को करोड़ों का नुकसान पहुंचा है भू विस्थापित के आंदोलन का नेतृत्व प्रमुख रूप से राधेश्याम कश्यप, प्रभु दामोदर, रेशम यादव, पुरषोत्तम, रघु,राजेश,मोहनलाल, केशव पांडेय,अशोक, दीपक रामप्रसाद कर रहे हैं। मौके पर कटघोरा एसडीएम,तहसीलदार, बड़ी संख्या में पुलिस बल,और एसईसीएल प्रबंधन उपस्थित है ।पहले दौर का वार्ता विफल रहा भू विस्थापित बिना रोजगार के आंदोलन समाप्त नहीं करने की घोषणा की है।