ऑटो का इंतजार कर रहे व्यक्ति को धक्का मारकर मोबाइल लूटकर हो गया फरार,अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर । राजधानी रायपुर के आमानाका इलाके में 16 जून की रात्रि पैदल जा रहा एक व्यक्ति लूट का शिकार हो गया। मामले की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक भनपुरी रायपुर रविकुमार मिश्रा 24 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी कम्पनी के काम से राजनांदगांव से लौटकर आ रहा था। लगभग 10.30 बजे रात्रि टाटीबंध चौक में बस से उतरकर भनपुरी जाने के लिये ऑटो देख रहा था। तभी स्कूटी में सवार एक लडका उम्र करीब 22-24 वर्ष का टी शर्ट पहना हुआ आया और उसके पास खड़ा हो गया कुछ देर बाद अचानक प्रार्थी को धक्का देते उसका मोबाइल वीवो वाय 20 जी, कीमती करीबन 10,000 रूपये को जेब से लूटकर स्कूटी में भाग गया। धक्का देने से वह गिर गया। उसके बाद कुछ दूर तक उसका पीछा किया लेकिन वह तेजी से भा गया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध कायम कर लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

