जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगाकर तैयार रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स – सीईओ जिला पंचायत
राजनांदगांव । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लोकेश चंद्राकर द्वारा आज कोरोना के फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में अपना एवं जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सामूहिक बूस्टर डोज टीकाकरण कराया। उन्होंने समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगाकर आने वाले समय के लिए तैयार रहने का संदेश दिया तथा सर्वप्रथम अपने आप को सुरक्षित करते हुए आम लोगों तक शासन प्रशासन के कोविड-19 संबंधित नियमों का पालन किए जाने हेतु अपील करते हुए समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने 16 अप्रैल 2021 तक के द्वितीय डोज टीका लगवाए हुए समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाने हेतु संदेश दिया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर के साथ अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कुर्रे, उप संचालक पंचायत डीके कौशिक, पीके सहारे, पिनाकी डे, राहुल दीक्षित, विजय साहू एवं अन्य अधिकारीयों व कर्मचारियों ने टीकाकरण का बूस्टर डोज लगवा कर आत्मसुरक्षा ही समाज सुरक्षा का संदेश दिया।