रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ने वाली है मुश्किलें,जाने पूरी खबर

Spread the love

रायपुर। दुर्ग रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल से चलने वाली लगभग 34 ट्रेनें रद्द कर दी है। तीसरी लाइन का काम चल रहा है और यही वजह है कि एक लंबे समय से लगातार ट्रेनें प्रभावित हैं लगातार कुछ कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है।
बंद रद्द होने वाली गाडियाँ
07 से 13 मार्च, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 08741
दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी 07 से 13 मार्च
2022 तक गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
07 से 13 मार्च 2022 तक ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
07 से 13 मार्च, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
09 से 12 मार्च, 2022 तक तुमसर रोड से चलने वाली 07811 तुमसर रोड-तिरोडी डेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
09 से 12 मार्च, 2022 तक तिरोडी से चलने वाली 07812 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
08 से 12 मार्च, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
08 से 12 मार्च, 2022 तक इतवारी से चलने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
08 से 12 मार्च, 2022 तक इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
08 से 11 मार्च, 2022 तक गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.