The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

शहर के केशर नगर इलाके में 6 कोरोना केस,एक ही परिवार के महाकाल दर्शन से लौटे थे

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव।  प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में लगातार उतार चढ़ाव जारी है।महाकालेश्वर का दर्शन कर शहर पहुंचे एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है, 6 में से दो बच्चे भी पॉजिटिव हैं। इलाके में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड में है। एक ही परिवार के 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद केसर नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है । स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। लोगों को भी समझाइश दी जा रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक केसर नगर का एक परिवार एक पखवाड़े पहले महाकालेश्वर का दर्शन करने के बाद राजनांदगांव जिला मुख्यालय पहुंचा था, जिनके स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। 1 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई थी। इसके बाद 5 लोग फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही परिवार के 6 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *