ब्रेकिंग न्यूज़ /एसपी ने भखारा थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश..

Spread the love

”दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। धमतरी जिले में एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा थाना भखारा पहुंचकर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान लंबित अपराध,लंबित मर्ग ,लंबित शिकायत,लंबित चालान,लंबित संमस वारंट का निरीक्षण किये, संमंस वारंट रजिस्टर का अवलोकन कर पेंडेंसी पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल तामिली कराने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार सभी थानाओं में स्वयं जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर लंबित मामलों की समीक्षा कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिये है। वही थाना भखारा परिसर का निरीक्षण कर वहां रखी सामग्रियों को देखा गया एवं साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान थाना में आने वाले फरियादी एवं शिकायत कर्ताओं से शालीनता पूर्ण व्यवहार किये जाने एवं उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्राइम मीटिंग में भी सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि स्वयं थाना आकर पेंडिंग अपराध, शिकायत एवं अन्य पेंडिंग रजिस्टरों का निरीक्षण करूँगा। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी शंकर लाल नवरत्न एवं थाना भखारा के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.