रंग पंचमी के दिन बाबा कलेश्वरनाथ की निकलेगी बारात
जांजगीर। जिले में रंग पंचमी के दिन बाबा कलेश्वरनाथ की बारात निकालने की परंपरा है। ये परंपरा कई साल पुरानी है। जिसका पालन आज भी होता है। इस बारात की खास बात ये है कि इसमें देशभर के नागा साधु शामिल होते हैं। ये यहां पर अलग-अलग तरीके के करतब दिखाते हैं। इसके अलावा शौर्य प्रदर्शन भी करते हैं। इस मेले में दूर-दूर से लोग शामिल होने आते हैं। इस दौरान लोग जमकर होली भी खेलते हैं। जिले के पीथमपुर इलाके में ये परंपरा काफी पुरानी है। हालांकि ये कितनी पुरानी है। इसका जवाब अब तक किसी को नहीं मिला है। मगर यहां होने वाले मेले और बाबा कलेश्वरनाथ की बारात की चर्चा पूरे प्रदेश में होती है।