उद्योग को विस्तारीकरण हेतु रखी गई जनसुनवाई ग्रामवासियों के विरोध के चलते की स्थगित-ग्रामिणजनो ने अपर कलेक्टर,एस डी एम को बनाया बंधक
तिल्दा-नेवरा। तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरोरा में संभव स्पंज आयरन एण्ड पांवर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा उद्योग विस्तारीकरण को लेकर अनापत्ति प्रमाण-पत्र हेतु आज 11बजे जनसुनवाई रखा गया था जिसे भारी गहमागहमी व विरोध के चलते स्थगित करना पड़ा सूत्रों के मुताबिक पूर्व में निर्धारित समय 11बजे बतौर सुरक्षा पूलिस बल के साथ अपर कलेक्टर रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी, एवं तहसीलदार तिल्दा-नेवरा के उपस्थिति में जनसुनवाई आरंभ की गई लेकिन इसी बीच ग्रामीणजनो ने विरोधी तेवर दिखाते हुए जनसुनवाई को स्थगित करने की मांग की भारी गहमागहमी के मध्य आखिकर जनसुनवाई को स्थगित करना पड़ा बताया गया कि लगातार तीन घंटा ग्रामीणोजनो ने विरोधी स्वर में अपर कलेक्टर एवं एस डी एम को ग्राम पंचायत कार्यालय में ही बंधक बनाकर रखा ग्रामीणों की मांगे थी कि जनसुनवाई स्थगित करने की घोषणा की जानकारी लिखित में देवें । जनसुनवाई स्थगित किये जाने की मांग पर ग्रामिणो का कहना था कि ग्राम पंचायत में मुनादी नहीं करायी गई है अधिकतर ग्रामिणो को इस विषय में जानकारी नहीं थी उन्होंने सरपंच बिहारीलाल वर्मा से भी जवाब चाहा कि गांव में इस मामले को लेकर मुनादी नहीं कराने का उद्देश्य क्या है ग्रामीणों ने आगंतुक अधिकारियो के वापसी के पश्चात भी सरपंच को पंचायत भवन में ही काफी लंबे समय तक घेराबंदी कर दिया सामाचार लिखे जाने तक विवाद चलता रहा।
“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”