बारिश से फसलों की नुकसान पर राज्य सरकार मुआवजा देने की तैयारी कर रही है,पढ़ें पूरी खबर
रायपुर । पिछले तीन दिन में प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश से खेतों में कटकर पड़े धान या पकी फसल को हुए नुकसान पर सरकार मुआवजा देने की तैयारी में है। सरकार ने कलेक्टरों से खराब हुई फसल की रिपोर्ट एक हफ्ते में मांगी है। उसके बाद जरूरत पर राजस्व नियमों के तहत मुआवजा देने की तैयारी है। इसका सिस्टम कलेक्टरों की रिपोर्ट मिलने के बाद तय किया जाएगा। प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे तथा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संकेत दिए हैं कि कलेक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर राजस्व नियमों के तहत मुआवजा दिया जा सकता है। इस नुकसान की भरपाई राजस्व पुस्तिका के नियमों के तहत होगी। इसके मुताबिक सिंचित क्षेत्र में यदि इस बारिश से नुकसान हुआ होगा तो किसानों को प्रति एकड़ 13500 रुपए मुआवजा दिया जा सकता है। इसी तरह, असिंचित क्षेत्र के किसानों का मुआवजा 6800 रुपए एकड़ होगा। लेकिन यह मुआवजा जिलों से नुकसान की पुख्ता रिपोर्ट के आधार पर ही दिया जाएगा।