ट्रक में 878 कट्टा चना लोड करके यूपी के लिए निकला ट्रक लापता,अमानत में खयानत का मामला दर्ज

Spread the love

”संजय चौबे”

रायपुर। उरला से 438.70क्विंटल चना लोड करके यूपी के लिए निकला ट्रक गंतब्य स्थान पर नही पहुंचा। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व खलासी के खिलाफ धारा 407 के तहत अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सी/97 सेक्टर 01 देवेन्द्र रायपुर निवासी अनील कुमार अग्रवाल 56 वर्ष ने उरला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अनाज का व्यवसाय करता है। NAFED में उसके द्वारा उत्तरप्रदेश सरकार को छत्तीसगढ़ से चना सप्लाई करने का टेंडर लिया गया था। वह जगन्नाथ कोल्ड स्टोरेज उरला से ट्रक क्रमांक UP-53 ET-8555 से चालक एव परिचालक के साथ दिनांक 25/6/22 को चना 878 कट्टा वजन 438.70 क्विंटल को रावर्टगंज जिला सोनभद्र यूपी रवाना किया गया था।जो कि ट्रक ड्रायवर से दिनांक 28/6/22 को मोबाईल पर संपर्क हुआ था। जिसके द्वारा बताया गया कि ट्रक लखनपुर मे खराब हो गई है माल 29/6/22 तक रावर्टगज यू0पी0 पहुच जाएगा उसके बाद ट्रक मालिक के द्वारा भी 29 जून को रात्रि खाली होने की बात कही गई। किन्तू आज दिनांक तक ट्रक ड्राईवर रावटगंज जिला सोनभद्र गोडाऊन मे गाडी खाली नही हुई उक्त ट्रक में लगे FAST TRAK के माध्यम से जानकारी हमे मिली है कि गाडी र्निधारित स्थान की जगह न पहुच कर ट्रक ड्रायवर के द्वारा ट्रक मे भरी 438.70 क्विंटल चना को जो 1 KG के पैकेट में है किमती 2456720 रूपये का है जिसे अमानत मे खयानत करने के उदेश्य से ट्रक को अन्यत्र गोरखपुर (उ0प्र0) के तरफ लेकर जा रहा है। ड्रायवर एवं ट्रक मालिक के द्वारा मोबाईल बंद कर दिया गया है। उक्त ट्रक शिव रोडवेज ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा के द्वारा उपलब्ध करवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.