मितानिन समाज के सच्चे प्रहरी,चौबेबांधा में मितानिन को किया सम्मानित
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । चौबेबांधा के पंचायत भवन में मितानिन दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी मितानिन को वस्त्र आभूषण एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड पंच उपस्थित थे कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में सतनामी समाज के नेता एवं फिंगेश्वर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दूज लाल बंजारे मैं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन के कार्य को नकारा नहीं जा सकता वह समाज के सच्चे प्रहरी है दिन रात लोगों को सेवा के लिए तत्पर रहती है निस्वार्थ भाव से इनकी सेवा समाज को नई दिशा दे रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच दुलीचंद आंडे ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के प्रति मितानिन बहनों ने नया उदाहरण प्रस्तुत किया है वह सर्दी खांसी से लेकर डिलीवरी तथा अन्य समय में भी बढ़-चढ़कर सेवा करती है। उपसरपंच धनेंद्र साहू ने कहा कि मितानिन को सूझबूझ के साथ काम करना पड़ता है यदि एक गोली भी गलत दे दिया तो पेशेंट की हालत खराब हो जाती है वह ईमानदारी के साथ पूरी जानकारी लेने के बाद ही सर्दी खांसी इत्यादि की गोलिया देते हैं तथा गंभीर स्थिति होने पर तुरंत अस्पताल ले जाने की लिए एक्टिव मोड पर आ जाते हैं। उनकी सेवा नित्य नए इतिहास रच रही हैं। इस अवसर पर मितानिन डेरहीन साहू, गायत्री साहू, सरिता जांगड़े, कुसुमलता साहू, मितानिन ट्रेनर एस्पा वर्मा सम्मानित हो गई। प्रमुख रूप से पंचायत सचिव उत्तम साहू के अलावा वार्ड पंच उपस्थित रहे।