The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पत्नी रहती थी बीमार, टोनही के शक में युवक ने महिला की कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

कवर्धा। 10 मई थाना कुकदूर में मोबाईल के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम दैहानटोला में सखीनाबाई के घर आग लगी है, कि उक्त सूचना पर कुकदूर पुलिस मौके पर पहूंचकर घटनास्थल का मुआयना कर घर अंदर सखीना बाई का शव संदिग्ध अवस्था में पूर्ण रूप से जली हुई पाये जाने पर तत्काल थाना कुकदूर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को सूचित किया गया है, जिस पर मौके पर वरिष्ठ अधिकारीगण एवं डाग स्क्वाड, सायबर टीम, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी दुर्ग युनिट घटनास्थल पहुंचे। सभी विशेषज्ञ टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण, मौके से सामान की जप्ती एवं शव पंचनामा कार्यवाही करने के बाद प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा बल्ली के टुकड़ा से प्राण घातक हमला कर सखीना बाई का हत्या कर आग से जला देने पाये जाने से अपराध क्रमांक 33/2022 धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी द्वारा विधवा बुजुर्ग महिला को वीभत्स तरीके से जघन्य हत्या करने के गंभीर प्रकरण को देखते हुये बी.एन.मीणा पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग ने मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक को मामले की गंभीरता में लेकर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की पतासाजी किये जाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिस पर डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक ने मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नरेन्द्र कुमार बेन्ताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया एवं पंकज पटेल उप पुलिस अधीक्षक अजाक/कुकदूर के हमराह मामले की विवेचना हेतु विशेष टीम तैयार किया गया तथा प्रत्येक दिवस डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले के संबंध में गई कार्यवाही की पल-पल जानकारी प्राप्त कर लगातार टीम को मॉनिटरिंग करते रहे। विशेष टीम द्वारा प्रकरण के प्रत्येक पहलु पर बारिकी से विश्लेषण कर एवं क्षेत्र के विश्वनीय मुखबीरों के माध्यम से प्रकरण के अज्ञात आरोपी के संबंध में तथ्य संकलित किया गया, जिस प्रकार से जघन्य हत्या की गई उसे पकड़ने हेतु घटना के हर पहलुओं पर प्रयास किया गया। ऐसा कोई भी घटनाक्रम जो मृतिका से जुड़ा हो उस पर अलग-अलग टीम भेजकर लगातार संबंधित व्यक्तियो के कथन, साक्ष्य संग्रहण एवं तकनीकी सहायता से उनकी बातो के विश्वनीयता को परखा गया। घटना से जुड़े हुये ऐसे कई पहलुओ को नकारते हुये विशेष टीम द्वारा विश्वनीय मुखबिरो के माध्यम से ग्राम पिपरहा के परमेश्वर परस्ते का मामले में संलिप्तता होने की पुष्टिकृत जानकारी मिली, जिस पर विवेचना टीम द्वारा परमेश्वर परस्ते से बारिकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ पर परमेश्वर परस्ते ने बताया गया कि एक वर्ष पूर्व दैहानटोला की लड़की के साथ उसका रीति रिवाज से विवाह हुआ था, विवाह के कुछ दिनों बाद से उसकी पत्नी का तबियत खराब रहने से अंध विश्वास के कारण परमेश्वर अपने पत्नि को ईलाज के लिए अलग-अलग जगहों में झाड़-फुक बैगा का काम करने वाले लोगों के पास लेकर जाने लगा फिर भी उसकी पत्नी के तबियत में कोई सुधार नहीं होने पर अंध विश्वास के कारण परमेश्वर परस्ते अपने ससुराल ग्राम दैहानटोला ससुराल घर के पास में ही रहने वाली बेवा महिला मृतिका सखीना बाई पर उसकी पत्नी को जादु टोना कर तबियत खराब करने जिसके कारण उसका दाम्पत्य जीवन बर्बाद होने का शंका करता था। जिस कारण से 09 मई की रात आरोपी परमेश्वर परस्ते दैहानटोला में परिचित के यहां शादी में शामिल होने आया था उसी शादी घर में जब उसने सखीना को देखा तो अंदर ही अंदर गुस्से से भरकर रात में ही सखीना को जान से खत्म करने ठान लिया और देर रात का इंतजार कर मृतिका के घर के पीछे खेत के रास्ते से मृतिका के निर्माणाधीन मकान के खुली खिड़की से होते हुये मृतिका के घर में प्रवेश किया, जहां मृतिका बरामदे में खाट पर सोई थी मृतिका के सोये हालत में ही परमेश्वर परस्ते ने पास मे पड़े बल्ली का टुकड़ा उठाकर निर्ममता पूर्वक मृतिका के सिर पर प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया और मृतिका के घर के अन्य कमरों में जाकर तलाशी लिया जिस पर उसे 800/- रू. मिले जिसे रख लिया उसके बाद मृतिका के खाट के नीचे आग लगाकर वहां से फरार हो गया प्रकरण में आरोपी की अपराध स्वीकारोक्ती एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपी परमेश्वर परस्ते को धारा 302,201,449 भादवि एवं 04,05, छत्तीसगढ़ टोन्ही प्रताड़ना निवारण अधिनियम के अंतर्गत विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया वनांचल क्षेत्र में हुये इस हृदयविदारक घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल था जिसे पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा-निर्देश में तैयार विवेचना टीम द्वारा उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं लगातार प्रयास कर अल्प समय में आरोपी को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार करने में सफल हुई है। सफल होने पर पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार को घोषणा भी की है।

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *