The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

महिला ने पुलिस पर लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप

Spread the love

धमतरी। अर्जुनी थाना में गलत एफआईआर दर्ज करने का आरोप प्रार्थिया ने लगाया है। पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे ज्ञापन में कोलियारी निवासी कांति बाई साहू ने बताया कि उसका भाई कृष्णा साहू के साथ पैतृक भूमि विवाद है, जिसके चलते भाई ने 13 सितंबर को मेरे घर आकर टोनही होने का आरोप लगाते हुए गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे घर घुसकर पति के साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, जिसके चलते एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस अधिकारी जाने से मारने का मामला न दर्ज करके सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज कर दिया जबकि कृष्णा साहू मुझे लहुलुहान होने तक मारता रहा। उस वक्त एफआईआर करने वाले अधिकारी द्वारा मेरे को बोला गया की इससे कुछ नहीं होता है और कुछ मेरे द्वारा बोलने पर अधिकारी मेरे उपर ही चिल्लाने लगा। इसके साथ ही मेरे बेटे के द्वारा बीच बचाव के लिए आया तो अधिकारी द्वारा उसके साथ भी मारपीट किया गया। यहां तक की एफआईआर में आरोपी कृष्णा साहू, के 6 साथी के नाम का उल्लेख नही किया जबकि नामजद शिकायत की गई थी। आरोप लगाया कि आरोपियों को बचाया जा रहा है। कांति बाई ने यह भी बताया कि घटना के समय उसकी पुत्री कौशिल्या के द्वारा घटना की विडियो रिकॉर्डिंग कर रही थी जिससे आरोपी सुमंत साहू
ने मोबाईल को छिनकर पटककर तोड़ दिया गया। इसके बारे में भी एफआईआर में उल्लेख नहीं किया गया है। पीड़ित ने एसपी प्रफुल्ल ठाकुर से इस मामले में जांच कर उचित कारवाई करने की मांग की है।

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *