The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ऑनलाइन लाइन सामान खरीदने का झांसा देकर महिला से 2 से ​अधिक की ठगी,थाने में मामला दर्ज

Spread the love

”संजय चौबे”

रायपुर । राजधानी रायपुर के राखी में एक महिला साइबर फ्राड का शिकार हो गया। उसके खाते से 2 लाख 2 से अधिक रुपये का झांसा देकर ठग ने ऑनलाइन लाइन ठगी कर लिये।
मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती लविना जान पति श्री गैब्रियल इग्नेश उम्र 37 वर्ष स्थायी पता हावडा दासनगर थाना दास नगर जिला हावडा पं0 बंगाल वर्तमान पता सेक्टर 29 ब्लाक 29 मकान नं0 301 थाना राखी जिला रायपुर जो बाल्को मेडिकल सेन्टर नवा रायपुर मे एच.आर. के पद पर पदस्थ है,उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ओएलएक्स साइड पर पुराना सामान बेचने के लिए एड डाला था,जिसे देखकर एक नंबर से उसे कॉल आया,कॉल करने वाले ने सामान खरीदने की इच्छा जताई और उसने एक स्कैन कोड भेजा और बोला इस स्कैन कोड को स्कैन करो फिर आपके एकाउण्ट मे पैसा आ जायेगा जिसके बाद पीड़िता ने स्कैन किया तो 02 रूपये उसे प्राप्त हुआ तथा पुनः 5000 रूपये स्कैन भेजकर स्कैन करने कहा, स्कैन करने के बाद उसे स्टेट बैंक आफ इंडिया खाता से 5000/रूपये कटने का मैसेज प्राप्त होने पर उनको कहा हमारे खाता से 5000 कट गया है बोलने पर, आरोपी ने उसे झांसा देते हुए मर्चेंट अकाउंट मे पैसे फंसने की बात की और बोला कि कम से कम 25,000 आपके खाता मे होना चाहिये और एक साथ पेमेंट कर रहा कहकर झांसा दिया।जिसके बाद प्रार्थिया के अलग—अलग खाते 2 लाख 2 हजार 316 रुपये ट्रांजेक्शन होने का मैसेज आ गया। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट 11 जून को राखी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *