सिंधौरी के शीतला सेवा समिति के कार्य दे रही प्रेरणा,वृक्षारोपण के अलावा किए कई अनुकरणीय पहल

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।
शहर से लगे गांव सिंधौरी के शीतला सेवा समिति के कार्य इन दिनों लगातार अनेक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है कहने को तो इनमें जो भी सदस्य है उन्हें समिति में जुड़ने के लिए न ही पैसों की आवश्यकता होती है और ना ही किसी चीज की। बल्कि समिति के प्रति लगन एवं विश्वास को ज्यादा महत्व दिया जाता है। इसमें सम्मिलित प्रत्येक सदस्य माता सेवा के भजन सप्ताह के दो दिन सोमवार और गुरुवार को प्रस्तुत करते हैं इससे गांव के बच्चे वाद्य यंत्र बजाने सीख रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे ढ़ोलक पर ऐसे उंगलियों के कमाल दिखाते हैं कि उनकी वाद्य यंत्र के आवाज की जादू बिखर जाती है। अक्सर सेवा गीतों के उपयोग में आने वाले वाद्य यंत्र चांग लुप्त होने की कगार पर है लेकिन यहां यही वाद्य यंत्र भजनों में बजते हैं। समिति के अध्यक्ष लखनलाल वर्मा, सचिव उमेश वर्मा, कोषाध्यक्ष धनीराम देवांगन, राधेश्याम सेन, उत्तम वर्मा, हृदय निषाद, भूलऊ नगरची, बंशी वर्मा ने बताया कि गत 10 वर्षों से लगातार मां शीतला के दरबार में सेवा गीत गा रहे हैं इनके साथ ही समिति में सभी सदस्य अंशदान करते हैं इससे गांव के हित के लिए काम किया जाता है। वर्तमान में वृक्षारोपण किया गया है पौधे से अब पेड़ बन गए हैं। इससे शुद्ध एवं ताजी हवा के साथ ही अनेक फायदे गांव वालों को मिल रहा है। संतु निर्मलकर, कन्हैया साहू, परसादी पटेल, हरीश वर्मा, हेमंत पटेल, लक्ष्मण वर्मा, गौतम निषाद, वीरेंद्र पटेल, मनोहर यदु, राजेश वर्मा ने बताया कि हमारे समिति द्वारा श्रद्धांजलि राशि भी प्रदान की जाती है। गांव के किसी व्यक्ति के निधन होने पर आर्थिक रूप से कमजोर हितग्राही के सहयोग के लिए राशि इकट्ठा किया जाता है और प्रदान किया जाता है। साफ-सफाई से लेकर अनेक कार्य लगातार किया जा रहा है इनके कार्यों से प्रभावित होकर आसपास के गांव के लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। गांव मे अपने अनेक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। इस संबंध में पूर्व सरपंच सोहन वर्मा ने बताया कि मेरे भाई सरपंच थे तब उन्होंने इस समिति को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया था। समिति के कार्य निश्चित रूप से अनुकरणीय है यह हमारे गांव के लिए बड़े गौरव की बात है। इनके प्रोत्साहन के लिए जिला पंचायत सदस्य शेखर साहू से वाद्य यंत्र के लिए राशि देने की बात कही थी। निस्वार्थ भाव से काम कर रहे शीतला सेवा समिति के प्रत्येक सिपाही गांव के विकास और उत्थान के लिए लगे हुए हैं है। बताना होगा कि आज के समय में लोग अपने कामों में इतने व्यस्त हैं बावजूद इसके समिति या फिर गांव के विकास एवं उत्थान के लिए सदस्यगण लगातार इस समिति से जुड़ते जा रहे हैं और साफ-सफाई से लेकर अनेक अनुकरणीय कार्य लगातार कर रहे हैं जिन्हें देखकर आसपास के ग्रामीण बहुत प्रभावित हो रहे हैं। इस संबंध जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने बताया कि समिति के कार्य अत्यंत अनुकरणीय ऐसी सोच को मैं प्रणाम करता हूं वैसे भी मनुष्य निस्वार्थ भाव से काम करें वही सच्ची ईश्वर भक्ति है। मेरी खुद शीतला सेवा समिति के सदस्यों से बैठकर प्रोत्साहन करने की योजना है जो जल्द ही मूर्त रूप लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.