करोड़ो के स्विमिंग पूल का काम 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ,ठेकेदार सहित सभी को नोटिस जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीरी में एक स्विमिंग पूल का काम 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ है। डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लागत से बने इस पूल में मानकों के विपरीत सारा काम किया गया है। खास बात यह है कि इस बीच 7 CMO (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) और 3 इंजीनियर भी बदल चुके हैं। अब ठेकेदार सहित सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
दरअसल, नैला नगर पालिका परिषद में 1.82 करोड़ रुपए की लागत से स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य होना था। इसके लिए मई 2016 में निर्माण कार्य का आदेश जारी हुआ था। पूल का निर्माण के लिए एक साल 6 माह का समय निर्धारित था।
साल 2018 में पूल का निर्माण कार्य शुरू हुआ, पर तीन साल बीतने के बाद यह किसी काम का नहीं है। मापदंडों पर पूरा नहीं होने के चलते परिषद इस निर्माण को अधूरा ही मानती है। कलेक्टर के निर्देश पर दिए गए नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।