The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

गोदाम का ताला तोड़कर 100 बण्डल TMT सरिया चोरी ,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love


”संजय चौबे”
रायपुर। रायपुर के मंदिरहसौद इलाके में धान मण्डी के गोदाम का ताला तोड़कर 1 लाख से अधिक कीमत का सरिया चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तोडगांव निवासी राघेन्द्र वर्मा 35 वर्ष ने 28 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह सिविल का सरकारी ठेका लेता है। ग्राम सिवनी में जिला सहकारी बैंक का गोडाऊन आफिस का निर्माण कार्य 10 सितम्बर 2022 से शुरू किया है। जिसके लिए श्री सांई ट्रेडर्स धनसुली से सागर ब्रांड का 8 MM 27 बण्डल, 30 MM का 25 बण्डल, 16 MM 22 बण्डल, 12 MM का 26 बण्डल कुल 100 बण्डल TMT सरिया खरीद कर वजनी 6300 KG किमती करीबन एक लाख रूपये से अधिक का माल सिवनी धान मण्डी के गोदाम में रखा था। दिनांक 25.09.22 के 06.00 बजे शाम तक गोदाम में सरिया था , 28.09.22 के 08.30 बजे सुनील कुमार साहू के साथ देखा तो गोदाम का ताला तोड़कर अन्दर रखे सरिया को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *