The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

पितईबंद में गुरु पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। पितईबंद के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज आषाढ़ माह के पूर्णिमा तिथि को गुरु पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान पाठक सुनील कुमार पाण्डेय, अध्यक्षता चंद्रप्रभा सोनवानी वरिष्ठ शिक्षिका के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात कक्षा आठवीं की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई जो काफी सराहनीय थी उसके पश्चात कक्षा सातवीं की बालिकाओं के द्वारा गुरु की महिमा पर प्रेरणा गीत प्रस्तुत की गई। जिसकी सराहना सभी ने किया। उसके पश्चात विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों का तिलक लगाकर पेन उपहार स्वरूप प्रदान किया और गुरुओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया तदोपरांत उद्बोधन की कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पांडेय सर के द्वारा कहा कि प्राचीन काल से ही गुरु शिष्य की परंपरा सदैव रही है और भगवान भी अपने गुरु बना कर अपना जीवन को धन्य किए हैं तो इंसान को जीवन में जरूरी एक गुरु बनाना चाहिए उन्होंने एकलव्य की गुरु भक्ति एवं आरुणि की आज्ञाकारीता पर आधारित प्रसंग भी प्रस्तुत किए।उद्बोधन की कड़ी में संस्था के शिक्षिका योगेश्वरी साहू मैडम ने उत्तर प्रदेश की सत्य घटना वैराग्यवतीपर गुरु की महिमा बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्रस्तुत की उसके पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन में चंद्रप्रभा सोनवानी ने कहा इस पर्व को महर्षि व्यास के नाम से भी मनाया जाता है एवं गुरु भक्ति की महिमा के संदर्भ में बहुत ही अच्छी जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में संस्था के सभी बच्चें शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका योगेश्वरी साहू ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *