The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कलेक्टर ने नवजात शिशु को पोलियो की 2 बूंद खुराक पीला किया पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान“ के तहत आज शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर परिसर में कलेक्टर चन्दन कुमार ने नवजात शिशु को पोलियो की 2 बूंद खुराक पीला कर अभियान का शुभारंभ किया।  
             ”राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान“ के अंतर्गत जिले में 0 से 5 वर्ष के लगभग 73 हजार 100 लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक देकर प्रतिरक्षित किया जायेगा। विकासखण्डवार चारामा में 8569 बच्चे, नरहरपुर में  8238, भानुप्रतापपुर में 7791, दुर्गूकोंदल में 6373, अंतागढ़ में 8577, कोयलीबेडा में 22,229, धनेलीकन्हार में 8655 तथा कांकेर शहरी के 2468 बच्चों को लक्ष्य के अनुरूप पोलियो की खुराक से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए जिले में 1281 पोलियो टीकाकरण बुथ बनाये गये है। चारामा विकासखण्ड में 111 पोलियों बुथ, नरहरपुर मे 135, भानुप्रतापपुर मे 130, दुर्गूकोंदल मे 147, अंतागढ़ मे 228, कोयलीबेडा मे 372, धनेलीकन्हार मे 134 तथा कांकेर शहरी मे 24 बुथ बनाये गये हैं। इस प्रकार जिले में बुथ टीम सदस्यों की संख्या 3155 है जिसमें विकासखण्ड चारामा मे 422, नरहरपुर मे 370, भानुप्रतापपुर मे 441, दुर्गूकोंदल मे 320, अंतागढ़ मे 460, कोयलीबेडा मे 720, धनेलीकन्हार मे 337 तथा कांकेर शहरी मे 85, जिले में पर्यवेक्षकों की संख्या 217 है जिसमें विकासखण्ड चारामा मे 34, नरहरपुर मे 20, भानुप्रतापपुर मे 20, दुर्गूकोंदल मे 25, अंतागढ मे 36, कोयलीबेडा मे 50, धनेलीकन्हार मे 26 तथा कांकेर शहरी मे 06 है।
इसी प्रकार बस स्टैण्ड एवं बाजार स्थल के लिए जिले में 29 टीम लगाये गये हैं, जिसमें विकासखण्ड नरहरपुर मे 7, भानुप्रतापपुर मे 2, कोयलीबेडा मे 4, कांकेर शहरी मे 01 टीम बनाये गये हैं। विकासखण्डवार मोबाईल टीम भी बनाई गई है, नरहरपुर विकासखण्ड में 6, दुर्गूकोंदल मे 9, भानुप्रतापपुर  मे 10, धनेलीकन्हार मे 6 मोबाईल टीम बनाया गया है। पल्स पोलियों अभियान के तहत आज  पोलियों बुथ में बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी तथा छूटे हुए बच्चों को 28 फरवरी एवं 01 मार्च को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *