ब्रेकिंग- मतदान केंद्र जा रहे दल में शामिल बीएसएफ का जवान आया आईडी बम की चपेट में गम्भीर रूप से घायल
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। विधानसभा चुनाव के महज एक दिन पहले सवेदनशील क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए आईडी बम के चपेट में आने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है वहीं मतदान दल में शामिल दो लोगो के भी घायल होने की जानकारी मिली है।गम्भीर रूप से घायल बीएसएफ के जवान प्रकाश चंद को हेलीकॉप्टर से मुख्यालय रेफर किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दल छोटेबेठिया थानांतर्गत ग्राम रेंगावाही मतदान केंद्र रवाना हुए थे तभी बीएसएफ का एक जवान आईडी बम के चपेट में आ गया जवान समेत मतदान दल के दो लोगों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। विदित होकि नक्सलियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से अदंरूनी क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील भी नक्सलियों द्वारा की जा रही थी। जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वह अति सवेदनशील क्षेत्र भी माना जाता है।इस सबन्ध में थाना प्रभारी छोटेबिठिया ने बताया कि मतदान दल की टीम जब मतदान केंद्र रेंगावाही जा रहे थे तभी यह घटना हुई है। इस घटना में गम्भीर रूप से घायल बीएसएफ के जवान प्रकाश चंद को हेलीकॉप्टर के माध्यम से छोटेबिठिया से मुख्यालय ईलाज हेतु रेफर किया गया है।