मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली एवं सायबर टीम ने किया गिरफ्तार
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी।जिले में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल,अनु.अधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। अपराध पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर सायकल बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश करते घूम रहे है
सूचना पर रत्नाबांधा चौक के पास दो व्यक्ति को पकड़े जिन्होनें अपना नाम प्रताप नायक पिता शिवकुमार नायक उम्र 18 साल निवासी उड़िया मोहल्ला पोस्ट ऑफिस वार्ड इतवारी बाजार धमतरी और श्रीकांत निर्मलकर पिता भागवत प्रसाद निर्मलकर उम्र 28 साल निवासी कोष्टापारा धमतरी का रहना बताये । जिनसे बारिकी से पूछताछ करने पर बताये कि 10-11 दिन पूर्व रात्रि में शिव चौक धमतरी स्थित एक घर के सामने खड़ी सिल्वर कलर की स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल को चोरी किये जिसे हटकेशर स्थित शराब दुकान के पास छिपाकर रखे है जिसकी बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहे थे । उक्त संदेहियों के निशानदेही से एक सिल्वर कलर की स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल कीमती 60,000 / – रूपये को थाना सिटी कोतवाली में धारा 379 भादवि में जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है । उक्त आरोपियों को पकड़ने मे सायबर सेल तकनीकी उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे , सहा . उप निरी , सुनील कश्यप ( थाना सिटी कोतवाली धमतरी ) सहा . उप निरी . अनिल यदु आर . कमल जोशी , धीरज डड़सेना , आनंद कटकवार , कृष्ण कन्हैया पाटिल , सितलेश पटेल , डायमंड यादव की सराहनीय भूमिका रही ।