सोमनी थाने के ठाकुरटोला ग्राम में पुलिस जनदर्शन
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”
राजनांदगांव। शासन की मंशा न्याय सब्बो बर , सब्बो डहर के तहत पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी.पाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के मार्गदर्शन में अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन व सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक लोमेश सोनवानी द्वारा ग्राम ठाकुरटोला में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने उदबोधन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने उपस्थित ग्रामीणों को ऑन लाईन ठगी,वाट्सएप के माध्यम से या अन्य किसी माध्यम से महिला उत्पीड़न के प्रति सजग रहने और राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करने की समझाईस दी। इसके अलावा उन्होने किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता होने पर तत्काल थाने में सूचना देने की बात कही। उन्होंने किसी दुर्घटना या किसी व्यक्ति विशेष के बहकावे में आकर चक्काजाम जैसे कार्य न करने की बात भी कही। नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है इसलिए ओमीक्रान जो कि नया वेरियंट है उसके प्रति ग्रामीणों को सजग रहना है। ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं को स्थल पर ही संबंधित विभाग के सहयोग से निराकरण किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से सरपंच, उप सरपंच, ग्राम सहायक, पटवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।