विश्व जनसंख्या दिवस पर मल्टीमूव स्कूल के छात्रों ने तैयार किया स्लोगन
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । शहर के मल्टीमूव इंग्लिश मीडियम स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। जनसंख्या दिवस मनाने का उद्देश्य जनसंख्या को नियंत्रित करना और संदेश देना है। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पोस्टर एवं बैनर तैयार किया। बच्चे पापुलेशन डे मनाए जाने के कारण से अवगत हुए।कार्यक्रम का संचालन याशिका वर्मा और तनिषा टंडन ने किया। इस अवसर पर प्रियल – प्रिंजल, किशोर साहू ,पुष्पांजलि साहू ,कुंजल साहू ,खिलेंद्र सोनकर , नमन सोनकर द्वारा स्लोगन, धर्म साहू, तेजल बंजारे , लक्षिता द्वारा कविता ,झरना डंके ,राशि बंजारे , गुंजन बंजारे, खुशी पटेल , केशव ठाकुर और हर्षिता सोनकर के द्वारा आर्टिकल प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर चेतन मेघवानी उपस्थित रहे एवं विशेष योगदान याशिका मेघावानी का रहा । स्कूल के प्राचार्य राजेश सिंह राजपूत , शिक्षक पवन तारक , ओमप्रकाश साहू , देवेश त्रिपाठी , जानी ध्रुव , मेघा महोबिया , शशिकला सिन्हा, रानू यादव, स्नेहलता ताम्रकर, संगीता साहू, रोशनी देवांगन , रीतू जैन , नोमिन साहू , मीना साहू , खिलेश्वरी पटेल उपस्थित थे।