आचार्य श्री एवं साध्वीवृंदो का गुरुपूजन कर भाजपाई पार्षदों ने लिया आशीर्वाद

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर में जैन समाज की परंपरा अनुसार चतुर्मास मे भक्ति, ज्ञान ,वैराग्य के आलौक से अलौकिक करने हेतु धर्म की धरती के संस्कारित आध्यात्मिक स्वरूप के रुप में पधारे आचार्य पूर्णानंद सागर तथा सांसारिक जीवन में उनकी बहने साध्वी तरुण प्रभा , साध्वी सुमित्रा,साध्वी प्रिय मित्र ,साध्वी मधुस्मिता का नगर निगम में विपक्ष के भाजपाई पार्षदों द्वारा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में सम्मान करते हुए पूजन किया गया तथा सभी गुरुजनों से आशीर्वाद लेते हुए शहर के सुख समृद्धि आपकी प्रेम भाईचारा के प्रगाढ़ता की प्रार्थना की। सभी जनप्रतिनिधियों से आचार्य ने कहा कि धर्म हमेशा त्याग के रास्ते पर चलकर प्राप्त होता है और इस रास्ते का सर्वाधिक प्रमाणित धरातल सेवा है जनप्रतिनिधि निस्वार्थ भाव से सेवा को अपने में आत्मसात कर समाज में कार्य करें तो उसके सार्वजनिक जीवन को सफल करने में कोई भी बाधा नहीं आ सकती और यही सेवा आज समाज व राष्ट्र की सर्वाधिक आवश्यकता है जिसके लिए धर्म से जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में राजनीति का हमेशा मार्गदर्शन करते आ रहे हैं और यही दायित्व बोध गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम सबको कराता है। सभी गुरुजनों को पार्षदों की ओर से प्रतिपक्ष के नेता नरेंद्र रोहरा ने आश्वस्त कराया की हम सभी सकारात्मक विपक्ष के रूप में हमेशा जनता की सेवा तथा नगर के हित के लिए समर्पित भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहेंगे वहीं पार्षद विजय मोटवानी ने गुरुचरण को ज्ञान का स्रोत बताते हुए शहर वासियों की ओर से सभी गुरुजनों की वंदना करते हुए चौमासा के सानिध्य शहरवासियों को देने के लिए लिए आभार व्यक्त किया।गुरु पूजन के लिए सम्मिलित होने वाले पार्षद गणों मेंनगर निगम के भाजपाई पार्षद नेतापूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम  प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू   देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.