नवचेतना युवा मंच एवं नगर पंचायत राजिम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन
संतोष सोनकर की रिपोर्ट
राजिम। धुम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे जन सामान्य में धुम्रपान और तम्बाकू सेवन करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण हो सकें। तम्बाकू या तम्बाकू से निर्मित विभिन्न उत्पादों के सेवन से सभी वर्गों में गंभीर व्याधियां होती है जो सभी के लिए चिंता का विषय है। इस प्रवृत्ति के विरूद्ध व्यापक जन चेतना विकसित करने समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के जागरूकता कार्यक्रम एवं कलेक्टर जिला गरियाबंद के दिशानिर्देश के तारतम्य में नवचेतना युवा मंच राजिम एवं नगर पंचायत राजिम के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस नगर के प्रतिष्ठित पं रामबिशाल पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रमान्तर्गत तम्बाकू व धुम्रपान से होने वाली हानि ,स्वास्थ्य पर प्रभाव व अवश्य संभावित बिमारियों पर चर्चा कर एवं व्याख्यान देकर जन-जागरूकता लाने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवचेतना युवा मंच के संस्थापक व नगर पंचायत राजिम के ब्रांड एम्बेसडर सागर शर्मा, मंच द्वारा आयोजित निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण के कार्यक्रम प्रबंधन जीत्तू यादव,नगर पंचायत राजिम से तरुण ठाकुर, मंच से डिकेश शर्मा, सुरेश यादव, लाभाराम ध्रुव, कुलेश्वर तारक, रवीन्द्र साहू ,मयंक यादव,टिकेश्वर पटेल, रंजीत पटेल, कौशल आन्डे ,ईशा साहू, निकेश्वरी साहू ,पार्वती साहू, रेशमा साहू, विजय करीना मेश्राम,राधा ध्रुव, गायत्री, गैंदसिंग ,चित्रलेखा साहू ,दुर्गा साहू, मनीष, डेविड बंजारे ,निकेश्वरी, मंजू, पूर्णिमा साहू ,चुनेश्वरी साहू , गुलशन शिन्दे आदि उपस्थित रहे।