हिस्ट्रीशीटर बदमाश उमा शंकर श्रीवास्तव के पास से 209 पैकेट गांजा एवं 28 स्ट्रिप नशे की गोली बरामद
“नरेश भीमगंज की रिपोर्ट”
कांकेर। पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर बदमाश उमा शंकर श्रीवास्तव के कब्जे से 209 पैकेट गांजा एवं 28 स्ट्रिप नशीली दवाइयां बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कांकेर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की उमाशंकर श्रीवास्तव जो की जिला बदर किया गया है अपने घर के सामने आमापारा कांकेर में थैला में नशीली दवाई एवं गांजा रखा है और बिक्री कर रहा है सूचना की तस्दीक के दौरान आरोपी की तलाशी ली गई आरोपी को घेराबंदी कर तलाशी लेने पर उसके पास थैले में 209 पाउच गांजा मिला तथा 25 स्ट्रिप कैप्सूल SIGNA SPAS कैप्सूल जिसका कंपोजिशन Acetaminophen dicyclomine hydrochloride and tramadol hydrochloride capsule तथा टैबलेट RlAM 0.5 कुल 03 Alprazolam tablet ई नशे के लिए उपयोग आने वाली दवाइयां बरामद हुई आरोपी उमा शंकर श्रीवास्तव पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 58 निवासी आमापारा कांकेर थाना कांकेर छत्तीसगढ़ को जिला दंडाधिकारी द्वारा दिनांक 28/10/22 को अंतर्गत एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला कांकेर और उसके समीपस्थ किसी जिले भाग में प्रवेश न करने के संबंध में आदेशित किया गया है आरोपी उमाशंकर श्रीवास्तव द्वारा जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर विनिर्दिष्ट कलावधि में कांकेर में प्रवेश कर अपने आधिपत्य में अवैध गांजा एवं नशा में प्रयुक्त होने वाली दवाइयां बिक्री हेतु रखने का अपराध घटित करने पर आरोपी उमाशंकर श्रीवास्तव पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 58 निवासी आमापारा कांकेर थाना कांकेर छत्तीसगढ़ के विरुद्ध थाना कांकेर में धारा 20(बी),22 एनडीपीएस एक्ट, धारा 14,15 छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर जेल भेजा गया है उक्त आरोपी के घर के पास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, गांजा एवं नशीली दवाई लेने वाले व्यक्तियों की पहचान किया जा रहा है, तथा आरोपी को गांजा बेचने में सहायता करने वाले उसके पारिवारिक सदस्यों के संबंध में भी विवेचना किया जा रहा है, संलिप्तता पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा।