कल जिले की जनता को मिलेगा नया बस स्टैंड, शहरवासियों को राहत पहुचाने, 15 मिनट पुराने बस स्टैंड में स्टॉपेज
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। नए बस स्टैंड का इंतजार अब खत्म होगा। जिले की संख्या व दबावों व बसों की संख्या को देखते हुए शहर से बाहर नए बस स्टैंड की आवश्यकता थी। पिछले कुछ वर्षों से तैयार बस स्टैंड का लोकार्पण रुका हुआ था। कुछ कारण से लोकार्पण नही हो पाया था लेकिन अव जिले की जनता को नया बस स्टैंड मिलने वाला है इसका लोकार्पण स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इसकी तैयारी नगर पालिका जोर सोर से कर रही है। वही शहर के लोगो जो राहत पहुचाने नए बस स्टैंड से बस छूटने के बाद पुराने बस स्टैंड में भी5 मिनट खड़ी होगी फिर सवारी लेकर रवाना होगी। दुर्ग, राजनांदगांव, की ओर जाने वाली बसे रायपुर बिलासपुर बाय पास होते हुए मिनीमाता चौक से बस स्टैंड आएगी। इसी प्रकार जबलपुर, बिलासपुर की ओर जाने वाली बसे राजनादगांव लोहारा रोड बाय पास होते हुए पुराने बस स्टैंड आएगी। इसके बाद पुराने बस स्टैंड से अपने रूट में जाएंगी।