दो अलग-अलग जगहों में सड़क निर्माण कार्य में लगभग 8 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। जिले के नक्सल प्रभावित छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के राजामुंडा व घोड़िया में सड़क निर्माण कार्य में लगे लगभग 8 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। जिसमें एक पानी टैंकर, एक रोड रोलर, दो ट्रेलर, दो ट्रेक्टर, दो चैन माउंटेन को आग के हवाले किया है। मंगलवार दोपहर बाद नक्सलियों ने इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।घटना स्थल में दूसरे दिन तक भी वाहनों से धुआं उठ रहा था। बता दे कि छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के जिस गांव में यह घटना हुई है वहाँ गांव पहुँचने पर सन्नाटा पसरा हुआ था साथ ही इस गांव में ग्रामीणों से इस सबन्ध में बात करने की कोशिश की गई किंतु किसी ने मीडिया से बात नहीं की।जिला मुख्यालय से लगभग 150 किमी दूरी पर स्थित ग्राम राजामुंडा में 3.50 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा वहीं ग्राम बन्गो घोड़िया में भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है जहां मंगलवार दोपहर बाद को नक्सलियों ने दोनों स्थानों में इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।इस घटना की पुष्टि पुलिस विभाग द्वारा कर दी गई है।