The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कामगारों ने अपनी मांग व समस्याओं का निराकरण के लिए 8 सूत्रीय ज्ञापन नगर पंचायत उपाध्यक्ष को सौंपा

Spread the love


भिलाई। नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन छग मुक्ति मोर्चा (मजदूर कार्यकर्ता समिति) ने बयान जारी कर बताया कि नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन द्वारा पूर्व नियोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत दुर्ग जिले के समस्त नगर निगम, नगरपालिका एवं नगरपंचायत मे प्रदर्शन के कडी के तहत नगर पंचायत उतई में नियोजित प्लेसमेंट सफाई कामगार एंव स्वच्छता दीदियो कि मांग एवं समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। पंचायत मुख्यालय पर कामगारों ने अपनी मांग व समस्याओं का निराकरण के लिए नारेबाजी कर नगर पंचायत प्रशासन को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया, नगरीय निकायों मे नियमित पदों पर कार्यरत कामगारों के हडताल होने के कारण ,मांग ज्ञापन को नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा को सौंपा गया, उपाध्यक्ष द्वारा गंभीरता से मांग ज्ञापन का अवलोकन किया गया एंव प्लेसमेंट, मानदेय कामगारों की मांगों को पीआईसी बैठक से अनमोदन कराकर शासन को भेजे जाने का आश्वासन दिया ।
कामगारों का आरोप है की ईएसआई की कटौती किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा ई -पहचान कार्ड नही दिया गया है तथा काम का समय सुबह से दो बजे प्रथम पाली करने की बात कामगारों ने रखा। इस पर भरोसा दिलाया की ठेकेदार को निर्देश दिया जायेगा एवं काम का समय सारिणी आवश्यकता अनुसार करने पर विचार किया जायेगा।
धरना प्रदर्शन एवं चर्चा में मुख्य रूप नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन से अध्यक्ष विष्णु पवार, कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश नायर, उपाध्यक्ष खेमीन साहू, सचिव नेमन साहू, रिसाली निगम से शेखर बंजारे, भिलाई निगम से हसरत अली, महेश्वर जांगडे,बुधेलाल,उतई नगरपंचायत से नियोजित नारायण बंजारे, संजीत मधुकर, रमेश साहू, लक्ष्मीकांत, चन्द्र शेखर ठाकुर, डुलेश धीमर, तिलेश्वर, रवि,आदि कामगार उपस्थित थे।
यूनियन के नेतृत्व में 23 अगस्त अहिवारा नगरपालिका परिषद में धरना प्रदर्शन किया जायेगा ,24अगस्त रिसाली निगम, 25अगस्त भिलाई निगम,26अगस्त भिलाई चरोदा निगम,27अगस्त कुम्हारी नगरपालिका परिषद एवं 29अगस्त को जामूल नगरपालिका मे निरधारित अनुसार, धरना प्रदर्शन किया जावेगा मांग ज्ञापन पर कार्रवाई नही होने के स्थिति मे जिले के समस्त नगरीय निकाय मे नियोजित प्लेसमेंट सफाई कामगार, वाहन चालक, लिपीक, बिजली, पानी आवश्यक सेवा बंदकर हडताल करने मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *