The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

आधी रात लोहे के लगभग 60 हजार के सामान को ट्रक में भरकर बेचने वाले 3 चोर व खरीदने वाला व्यापारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”


कांकेर । सामानों की चोरी कर ट्रक में भरकर ले जा रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है बता दें कि चोरी की वारदात को अंजाम देने में ट्रक का इस्तेमाल करने का यह दूसरा मामला सामने आया है पहले कांकेर के सिंगारभाट स्थित एक किराने की दुकान में चोरी कर ट्रक भरकर सामान को बेचने के फिराक में लगे चोरो को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालहि में चारामा के दुकान के सामानों की चोरी कर फरार हुए ट्रक चालक सहित तीन आरोपी व खरीदने वाले व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी राजकुमार सोनेता पिता स्व. गोवर्धन सोनेता उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 चारामा ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 को मै अपने भाई जय कुमार के साथ दुकान में सोया था कि रात्रि करीबन 02.15 बजे ट्रक की आवाज आयी तो मैं और मेरा भाई बाहर निकल कर देखे तो ट्रक कमांक सीजी 19 एच 8001 में बैठे लोगों ने दुकान के सामने रखे लोहे का चैनल गेट खिड़की, लोहे का एंगल जुमला किमती 60000 रू को अपने ट्रक में भरकर चोरी कर ले गये है कि लिखित आवेदन रिपोर्ट पर अपराध सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, एसडीओपी चित्रा वर्मा के मार्गनिर्देशन में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी के द्वारा उप निरीक्षक रूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों का पता साजी हेतु रवाना किया गया. पता साजी के दौरान ट्रक कमांक सीजी 19 एच 8001 रायपुर की ओर जा रहा था जिसे जगतरा टोल प्लाजा के आगे वाहन ट्रक कमांक सीजी 19 एच 8001 को रोककर वाहन को चेक किया जिसमें वाहन चालक सहित 3 लोग बैठे मिले। जिन्हें मौके पर हिरासत में लेकर वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रशांत उर्फ मोनू तिवारी पिता रमेश तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी पथरागुडा जगदलपुर, गौरव बिशोई पिता बबला बिशोई उम्र 19 वर्ष निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर एवं शिवा गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी पथरागुड़ा जगदलपुर बताये। जिन्हें घटना के बारे में पूछताछ करने अपराध धारा का घटित करना कबूल किये. चोरी की संपत्ति को ट्रक के पीछे ट्राला में रखा होना बताये जिसे उनके पेश करने पर चोरी गये संपति एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 19 एच 8001 को मय कागजात जप्त किया गया है प्रकरण आरोपियों द्वारा चोरी की गयी संपत्ति को रायपुर में माना बस्ती में साहदुर चौहान पिता स्व रामलखन चौहान के पास बेचना बताये। जिसे रायपुर जाकर पूछताछ किया गया। चोरी की संपति प्राप्त होने से धारा 411 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय कांकेर में रिमाण्ड हेतु पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *