दो सूने मकानों का ताला तोड़कर सोने,चांदी के गहने सहित 1 लाख 50 हजार की चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर। रायपुर में दो सूने मकानों का ताला तोड़कर 1 लाख 50 हजार रुपये नगदी तथा सोने,चांदी कीे जेवर चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुतातिबक श्रीराम नगर मंदिर हसौद रायपुर निवासी रविशंकर देवांगन उम्र 38 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी की सास का तबियत खराब हो जाने से उसकी पत्नी मंदिर हसौद से महासमुंद बच्चों को लेकर गयी थी। नाईट डियूटी होने की वजह से प्रार्थी रात्रि करीब 8.00 बजे घर में ताला लगाकर डियूटी चला गया। दूसरे दिन 28 दिसंबर को जब वह ड्यूटी से बस स्टैण्ड जाकर अपनी पत्नी को लेकर घर लौटा तब दरवाजा का ताला टुटा था। अंदर खोलकर चेक किये तो अंदर की आलमारी का दरवाजा खुला था तथा उसमें रखा नगदी 1,00,000 रूपये एवं सोने के दो नेकलेश, सोने की अंगुठी, झुमका, चांदी के करधन,एलईडी टीवी करीब 2,00,000 रुपये कुल कीमती 3,00,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मामले की मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इसी तरह धरसींवा थाना के ग्राम सढ्ढू निवासी 55 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी अपने मकान में ताला लगाकर परिवार सहित दशगात्र कार्यक्रम में ससुराल कोटा तिल्दा गया था।27 दिसंबर को सुबह करीबन 6:30 बजे मोहल्ले के संतोष ध्रुव ने फोनकर बताया कि उसके घर के दरवाजा का ताला टुटा हुआ हैं। वापस आकर देखने पर मुख्य दरवाजे का ताला टुआ हुआ मिला तथा बेडरूम का दरवाजे का ताला भी टुटा हुआ था सामान कपडे बिखरे जमीन पर मिले। पेटी में रखे नगदी 50,000रुपये जिसमें सभी 500रुपये के नोट थे एंव आलमारी में रखा सोने का एक नग गले का हार, एक जोडी कान का झुमका,एक जोडी खुंटी, एक नग मंगलसुत्र, एक जोडी चांदी का लच्छा ,एक जोडी ऐठी चांदी का गहने नही था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं । घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।