प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान एवं भाजपा के बीच कोई भ्रम नहीं – उपासने
राजिम । प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय महासचिव एवं भाजपा वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने विज्ञप्ति द्वारा जानकारी दी कि विगत दिनों प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान को लेकर जो विवाद का विषय बना था उस विषय पर आज भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय से विस्तृत चर्चा हुई । जिसमें सभी प्रकार के भ्रांतियों को दूर किया गया । प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने स्पष्ट किया कि भाजपा की बैठकों में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान को लेकर जो बातें कही थी उनका आशय अभियान को लेकर किसी भी प्रकार से बंद करने या कार्यकर्ताओं को भाग लेने से रोकना कदापि नहीं था,अपितु केवल जो भाजपा के जिम्मेदार पदों पर कार्यरत पदाधिकारी किसी एक जिम्मेदारी निर्वहन करें तो उद्देश्य के अनुरूप कार्य की गति को बल मिलेगा । कुछ लोगों ने मेरे द्वारा कहें गये विषयों को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर दिया ,जो विवाद का विषय बन गया। उक्त चर्चा के बाद उपासने ने स्पष्ट किया कि भविष्य में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान पूर्ववत पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर पार्टी के मार्गदर्शन से प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में पूर्ण सक्रियता से कार्य करेगा। उपासने ने कहा कि कार्यकर्ता किसी प्रकार के भ्रमित न होवें। प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के साथ आपस में तालमेल स्थापित कर पूर्ववत सक्रियता से अलग-अलग जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए यथावत उत्साह बनाए रखें। उपासने ने कहा कि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान का लक्ष्य योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक दिलाना है तथा वर्ष 2023 में प्रदेश में भाजपा सरकार एवं 2024 में नरेंद्र मोदी को पुनः देश के प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित करना है।