श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का शुभारम्भ होने के बाद दुकान हो गई बन्द, जानकारी मिलते ही पहुँचे ग्राहकों को बन्द मिली दुकान
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास स्थित अपने कार्यालय से कवर्धा शहर सहित राज्य भर के 169 शहरों के लिए धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ किया। शहर के कोर्ट रोड जिला अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया। शुभारंभ के कुछ देर बाद ही दुकान बंद कर संचालक गायब हो गए। ऐसे में शासन की योजना का लाभ कैसे मिल पाएगा। शासन द्वारा लोगो को कम दाम पर दवाई मिल सके। यह सोचकर योजना की शुरुआत की है। लेकिन शुभारंभ का औपचारिकता निभायी गई और दुकान बंद कर दिया गया। लोगो को जैसे ही कम दाम वाले मेडिकल स्टोर खुलने की जानकारी मिली लोग दवाई लेने वहां पहुचने लगें, लेकिन दुकान बंद मिलने से लोग नाराज व मायूस होकर वापस लौट गए। वैसे कहा जाता है कि एमरजेंसी सेवा यानी मेडिकल दुकान भी 24 घण्टे खुली होनी चाहिए, लेकिन शासन की योजना से खुले मेडिकल स्टोर शुभारंभ के कुछ देर बाद बन्द हो गई।