हज़ारो सिखों को जलवाने वाले,देश मे आपातकाल लगाने वाले हमे न बताये
सरकार कैसे चलती है: साय
“संजय चौबे की रिपोर्ट”
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान भाजपा केवल लड़वाना जानती है पर भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष विष्णु देव साय ने कहा है कि सीएम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के तरफ से कमान संभाल रहे है लेकिन वहाँ रोज़ कोई न कोई बड़ा नेता कांग्रेस छोड़ रहा है। यहाँ तक कि जिनको कांग्रेस ने टिकट दिया वे लोग भी कांग्रेस छोड़ गए। ऐसे हालात में मुख्यमंत्री बौखला से गए है। साथ ही अपनी आपसी लड़ाई व नाकामी को छुपाने भाजपा के खिलाफ उल जुलूल बयान बाज़ी कर रहे है।साय ने कहा कि लड़ाई झगड़े करवाना कांग्रेस की आदत है। चाहे आपातकाल की बात हो,चाहे हज़ारो सिखों की बर्बरता से हत्या की बात हो चाहे तुष्टिकरण के लिए दंगो की बात हो ये सभी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में होते रहे है।